करवाने इत्तेहाद व भाईचारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

करवाने इत्तेहाद व भाईचारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों को अपने पक्ष में लाने के लिए नीतीश कुमार की पार्टी ने एक कार्यक्रम  “करवाने इत्तेहाद व भाईचारा” इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी पार्टी के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री जमा खान ने उठाया है। वही इस कार्यक्रम का आयोजन जदयू नेता खुर्शीद अजीज द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम में जदयू नेता खुर्शीद अजीज ने दोनों मंत्री को बुके एवं साल से सम्मानित भी किया| वही मुख्य अतिथियों का स्वागत डॉ तबरेज अजीज व अन्य नेताओं ने गुलदस्ता और अंगवस्त्र से सम्मानित किये। इसी के तहत दोनों मंत्री अपने एमएलसी खालिद अनवर के साथ मोतिहारी पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत किया। जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों और नेताओं ने भाग लिया। इस मौके पर पहुंचे नेताओं के निशाने पर बीजेपी के साथ साथ ओवैसी भी थे। जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने मुस्लिमों को आगाह करते हुए बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग है जो बड़ी बड़ी शेरवानी पहनकर और बिरयानी खाकर आते हैं और बीजेपी का एजेंट बन कर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाते हैं वैसे लोगों को पहचानने की जरूरत है। इस मौके पर जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि इस देश के मुसलमानों का काम सिर्फ बच्चे पालना नहीं है बल्कि वैसे ताकतों को पहचानने की जरूरत है जो देश को विभाजित करना चाहते है क्योंकि इस देश में ऐसे हुक्मरान हैं जो चाहते हैं कि उनके मन से मुस्लिम दाढ़ी रखे या न रखे। वो जो कहे वही खाए, जो कहे ,वही पहने। यह सही नहीं है। खालिद अनवर का ये इशारा बीजेपी पर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here