अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया

0

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया। इस योजना के तहत पूर्वी चंपारण जिला के बापूधाम मोतिहारी और सुगौली रेलवे स्टेशन का भी विकास होगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किए जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर दोनों स्टेशन पर भव्य तैयारी की गई थी।बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह समेत कई भाजपा विधायक और नेता मौजूद रहे। यहां बतादें कि देश के 508 रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एअरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा। बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों कोक्षइस योजना में चयनित किया गया है। वही समस्तीपुर जोन के 12 स्टेशन इस योजना में शामिल किए गए हैं। जिसमें बापूधाम मोतिहारी और सुगौली रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इस शिलान्यास के पश्चात अब बापूधाम स्टेशन का सभी कार्यालय स्टेशन के समीप बने विल्डिंग में शिफ्ट करके स्टेशन का तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा। जबकि सितंबर माह से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।इस योजना के तहत विकसित होने वाले रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास व्यवस्था होगी।स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म के बीच विद्युत पोल के उपर रूफ प्लाजा का निर्माण किया जाएगा।यात्री यहां बैठकर ट्रेन के आने की प्रतीक्षा कर सकेंगे। यहां डिस्पले और माइकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।यात्री लिफ्ट या स्कैलेटर के माध्यम से रूफ प्लाजा या किसी भी प्लेटफार्म पर आ जा सकेगें।इन स्टेशन के पुनर्विकास पर 25 हजार करोड़ रुपया खर्च होंगे। इस मौके पर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि राजनीतिक विरोध हो सकता है और उसे करना चाहिए। लेकिन किए जा रहे अच्छे काम की तारीफ भी की जानी चाहिए।मैं सांसद हूं और ट्रेन से आता-जाता हूं।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे स्टेशन आम आदमी के लिए होगा।आम आदमियों को भी एअरपोर्ट की तरह का सुविधा इन स्टेशनों पर मिलेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अमृत स्टेशन जिलों की पहचान बनेगी।लोगों कै रोजगार मिलेगा।हर अमृत स्टेशन शहर के आधुनिक आकांक्षाओं की पूर्ति करेगा।भारतीय रेलवे के विकास का अपर पोटेंशिअल है।रेलवे के समग्र विकास के लिए कार्य हो थहा है।देश में पहले की अपेक्षा 13 गुणा ज्यादा कोच बन रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here