सीने पर कलस रख भक्त कर रहा मां भगवती की आराधना
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में माँ भगवती के जयकारों से पूरा प्रखण्ड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है। कोई दस दिन फलाहार कर शारदिय नवरात्रि कर रहा है तो कोई सीने पर कलसा रख कर दस दिन फलाहार व जल ग्रहण किये बिना माँ दुर्गा के तपस्या में लीन है । बरवा पंचायत के वार्ड नौ बरवा ब्रह्मस्थान परिषर में माँ भगवती की प्रतिमा बनाकर विगत पांच वर्षों से पूजा अर्चना होते आ रहा है जहां एक भक्त शत्रोहन पासवान अपने सीने पर कलश स्थापित किया है । भक्त शत्रोहन बताते हैं की भगवती कृपा बनी रहे उनका आशीर्वाद मिलता रहे इसीलिए माँ की आराधना में लीन है । पूजा समिति के अध्यक्ष राम सागर पंडित बताते हैं कि जैसे जैसे सीने पर कलश रख कर पूजा अर्चना की लोगो को जानकारी मिल रही भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गया है । पूजा को सफल बनाने में ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है ।