श्रावणी मेला 2022 के अवसर पर पूर्व स्थानीय तैयारियों ,व्यवस्थाओं से संबंधित राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
श्रावणी मेला 2022 के अवसर पर पूर्व स्थानीय तैयारियों ,व्यवस्थाओं से संबंधित राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा
बैठक आयोजितमोतिहारी प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह ) मुख्य सचिव, बिहार सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर में श्रावणी मेला 2022 के अवसर पर पूर्व स्थानीय तैयारियों ,व्यवस्थाओं से संबंधित राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी श्रावणी मेला के अवसर पर पूर्व में ही सभी तैयारियां एवं विधि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया जाए। इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत अरेराज अनुमंडल में अवस्थित श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर में श्रावणी माह में पूजा पाठ करने हेतु श्रद्धालुओं की अधिक संख्या में भीड़ होती है। श्रावणी मेला 2022 की तैयारियां एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज, महंत श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर ,अरेराज ,जिला राजस्व शाखा पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।