रक्सौल प्रखंड अन्तर्ग ग्राम नौकटोला में राजद का सदस्यता अभियान चलाया गया
पुर्वी चम्पारण /प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में राजद के छब्बीसवाँ स्थापना दिवस के अवसर पर रक्सौल प्रखंड अन्तर्ग ग्राम नौकटोला में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें कुल 450 लोगों ने 10 रुपये सदस्यता शुल्क के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा इस सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है तथा केंद्र और राज्य की सरकार लोगों को जात पात और धर्म के नाम पर बांटकर राजनीति कर रही है जनता अब उब चुकी है जिसका नतीजा सदस्यता अभियान में देखने को मिल रहा है कि लोग अब बड़ी उत्सुकता के साथ राजद को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं और पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । आगे कहा कि आज महंगाई में सबसे अधिक पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें हैं हमारे देश की आबादी का लगभग हर हिस्सा पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है और सरकार इन बातों को नजरअंदाज किए बैठी पड़ी है इस अवसर पर राजद 1नेता अनिल मिश्रा सोमेश्वर प्रसाद कुशवाहा मोहम्मद आरिफ कुणाल राय तेज बहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।