मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

*चलती कार बनी आग का गोला: गाड़ी सवार मुखिया के बेटे-बहू ने कूद कर बचाई जान, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले कार जलकर खाक

चलती कार बनी आग का गोला: गाड़ी सवार मुखिया के बेटे-बहू ने कूद कर बचाई जान, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले कार जलकर खाक

मोतिहारी/अरबिंद कुमार तिरहुत ब्यूरो(मालंच नई सुबह)–मोतिहारीजिले के ढाका थाना क्षेत्र में रविवार की शाम चलती कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी धू-धूकर जलने लगी। आग को बढ़ता देख कार में बैठे पति-पत्नी ने कूदकर अपनी जान बचाई। बता दें कि कार में घोड़ासहन प्रखंड के झरोखर पंचायत के मुखिया मीरा देवी का बेटा-बहू मौजूद थे।घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार पूरी तरह जल कर खाक हो गया था। घटना घोड़ासहन-ढाका रोड के करसहिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास की है।घटना के संबंध में बताया जा रहा रहा है कि मुखिया मीरा देवी का बेटा प्रभात कुमार (30) और उनकी बहू पूजा कुमारी अपनी स्विफ्ट कार से मोतिहारी से घर लौट रहे थे। इसी बीच घोड़ासहन मोतिहारी मुख्य पथ के करसहिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास जैसे पहुंचे वैसे ही गाड़ी में आग पकड़ लिया। जब तक गाड़ी में सवार दोनों कुछ समझते तब तक आग तेज हो गई।किसी तरह दोनों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को दी। सूचना पर पहुंची फायर की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती तब तक कार पूरी तरह जल कर राख हो गया था।मुखिया के बेटे प्रभात ने बताया कि वह अपनी पत्नी पूजा के साथ किसी निजी काम से मोतिहारी गया था। जहां से पति-पत्नी घर लौट रहे थे, इस दौरान घटना घटी है। ऊपर वाले की कृपा है कि हम दोनों सुरक्षित हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *