मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

मुम्बई से असम जा रही हवाई जहाज NH28 स्थित पिपराकोठी ओभरब्रिज में फस गई घंटो बाधित रहा आवागमन

मुम्बई से असम जा रही हवाई जहाज NH28 स्थित पिपराकोठी ओभरब्रिज में फस गई घंटो बाधित रहा आवागमन

मोतिहारी/प्रतिनिधि/अरबिंद कुमार तिरहुत ब्यूरो(मालंच नई सुबह)मोतिहार–पूर्वी चंपारण जिले के नेशनल हाइवे स्थित ओभरब्रिज में हवाई जहाज फस गया। जिसके बाद जोरदार आवाज सुन इलाका तर्राया।पिपराकोठी ओभरब्रिज में शनिवार को हवाई जहाज फसने के बाद अफरा तफरी मच गया।जिसके बाद करीब दो घंटा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर जाम लग गया जिससे आवाजाही बाधित हो गया।ओभर ब्रिज में हवाई फसने के बाद स्थानीय प्रसाशन की बेचैनी बढ़ गई।और मौके पर पहुँच प्रसाशन मौका पर पहुँच हवाई जहाज निकालने में जुटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुम्बई से असम जा रही हवाई जहाज पूर्वी चंपारण जिले के NH28 स्थित ओभरब्रिज के फस गई।दरअसल मुम्बई से असम के लिए लॉरी पर लोड हवाई जहाज की ऊपरी हिस्सा ओभरब्रिज में फस गई।लॉरी पर लोड हवाई जहाज पार करते वक्त हवाई जहाज की ऊपरी हिस्सा उच्चा होने के कारण ओभरब्रिज में फस गया जिसके बाद करीब 2 घंटा के लिए रोड पर आवाजाही बाधित हो गया।वही प्रसाशन के द्वारा अथक प्रयास के बाद लॉरी की टायर का हवा निकालने के बाद लॉरी को निकाला जा सका।
वही ओभरब्रिज से हवाई जहाज की फसने के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ गई।और सेल्फी पवाइंट के रूप में लोग सेल्फी तस्वीरे लेने लगें।पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कबाड़ का हवाई जहाज एक बड़े ट्रक लॉरी से मुम्बई से आसाम जा रहा था।जो पिपराकोठी ओवरब्रिज के नीचे लॉरी पर लोड हवाई जहाज उचा होने से ओभरब्रिज पार करते समय फंस गया।लॉरी ट्रक के सभी पहियों का हवा निकालकर ओभरब्रिज से हवाई जहाज को बाहर निकाला गया।जिसके बाद जाम का हटाया गया।जिसके बाद एनएच पर यातायात सामान्य हो गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *