मोतिहारी/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) मोतिहारी के तुरकौलिया प्रखंड के चरागाहा पंचायत के मोहम्मद छपरा वार्ड 13 में लगे नल-जल का पानी सप्लाई की पानी टंकी मे एक माह से रिसाव हो रहा है। जिससे पानी सप्लाई बंद है। ग्रामीणो के द्वारा इसे बदलने के लिए मुखिया, वार्ड व पंचायत सचिव से कई बार गुहार लगाई गई। लेकिन उनकी बातों को कोई नही सुन रहा है। गुरुवार को अजित कुमार, अमित कुमार, ओम प्रकाश सिंह, राकेश राम ,अशोक राम, मुकेश सिंह, सिकन्दर राम,आदि ग्रामीणों ने पानी टंकी के पास खड़ा होकर प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए बताया है कि उनके वार्ड 13 का नलजल टंकी फुट गया है। जिससे टंकी में पानी का रिसाव हो रहा है। उनके घरों तक पानी पहुचने से पहले पानी टंकी से नीचे गिर जाता है। जिससे हम सभी को शुद्ध पेयजल नही मिल रहा है
वही बीडीओ रामेन्द्र कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर दूसरा टंकी लगवाया जाएगा