जन संवाद में हुई लोक कल्याण व विकास की चर्चा
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–
गुरुवार को संग्रामपुर प्रखंड के बरवा पंचायत के बरवा स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पहुचे सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो ने अपने अपने विभाग से लोक कल्याण व विकास के लिए मिलने वाली योजनाओ की जानकारी एक एक करके आम लोगो को दिया। इस दौरान लोगो द्वारा रखी समस्याओं में सबसे ज्यादा समस्या राशन कार्ड बनाने व रद्द की बाते सामने आई। इस कार्यक्रम में शामिल नव पदस्थापित एसडीएम अरुण कुमार ने सभी समस्याओं को सुनते हुए जन संवाद में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया दिया कि यहां सभी विभाग के पदाधिकारी एक एक दिन कैप लगा कर आप लोगो को समस्याओ से निजात दिलाए ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगो तक सीधा पहुचे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुखिया शशि कला देवी द्वारा पुष्प गुच्छा देकर आगन्तुक पदाधिकारियो का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रखंड स्वच्छता समन्वयक महेश कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जीप सदस्य पंकज द्विवेदी ने किया।मौके बीडीओ अनुराग आदित्य,सीओ सुरेश पासवान , मनरेगा तकनीकी सहायक नितेश कुमार,पीओ मनीष कुमार, सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।