मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

तीसरी लहर की धमक देख जिलाधिकारी हुए सख्त सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

मोतिहारी:प्रतिनिधि-अरबिंद कुमार।मालंच नगई सुबह।मोतिहारी तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण को लेकर कोरोना के संभावित तीसरी लहर की धमक किया बीच जिला के स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की जांच करने कड़कड़ाती ठंड में डीएम शीर्षत कपिल अशोक पैदल हीं सदर अस्पताल पहुंच गए।उसके साथ सदर एसडीओ सुमन सौरभ यादव समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।डीएम ने सदर अस्पताल परिसर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बने डीसीएचसी का निरीक्षण किया।साथ हीं डीएम ने अस्पताल परिसर में नगर विकास विभाग के बने आश्रय स्थल का जायजा लिया।आश्रय स्थल में ठहरे मरीज के परीजन को दिए जा रहे व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनके बीच डीएम ने मास्क का वितरण किया।

सदर अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे डीएम ने बताया कि कोविड -19 के तैयारियों को देखने वह सदर अस्पताल आए हैं।उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में बने डीसीएचसी में 14 कोविड संक्रमित मरीज भर्ती हैं।जिनका इलाज किया जा रहा है।डीएम के अनुसार इस बार कोविड 19 से संक्रमित ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।जिनका लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने डीसीएचसी में भर्ती कोविड संक्रमितों की स्वास्थ्य व्यवस्था को देखा।साथ ही उन्होंने खानपान, कंबल,मच्छरदानी, बेड दवा आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।डीएम ने कोविड आईसीयू वार्ड निरीक्षण के दौरान डीपीएम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *