मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

ओरिएंटल फॉरेस्ट्री प्रैक्टिकल प्रोग्राम आयोजित

पीपराकोठी/प्रतिनिधि (मालंच नई सबश)पीपराकोठी कॉलेज के विकास के लिए रोजाना नये नये कार्य हो रहे। अगले दो साल में यह कॉलेज भारत में अपना परचम लहरायेगा। उक्त बातें स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित ओरिएंटल फॉरेस्ट्री प्रैक्टिकल प्रोग्राम के मौके पर कॉलेज के डीन डॉ. कृष्ण कुमार ने कही। इससे पहले कॉलेज के सभागार में बीएससी फॉरेस्ट्री के प्रथम सत्र के 33 छात्रों व छात्राओं का परिचय पात्र हुआ। जहां उन्हें विषय व कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आगे डीन श्री कुमार ने बताया कि इस परिसर में क्रिकेट बैट बनने वाला लकड़ी सैलिक्स का पौधा हिमाचल प्रदेश से मंगाकर व सेब का पौधा लगाया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से हर समय खेती के औजार के प्रैक्टिकल के लिए तैयार रहने को कहा। उन्हों विद्यार्थियों की वर्ग में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य बताया। अंत में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया. मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. एके सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेशा एस, डॉ. अभिषेक कुमार राज, डॉ. विकास कुमार, मधुरेंद्र कुमार व निखिल प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *