मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

लहना वसूल कर आ रहे कर्मियों को अपराधियो ने गोली मारकर लगभग 27 लाख रुपया लूटे

लहना वसूल कर आ रहे कर्मियों को अपराधियो ने गोली मारकर लगभग 27 लाख रुपया लूटे

मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे किनारे राईस मिल के गेट के पास से लहना वसूल कर आ रहे कर्मियों को अपराधियो ने गोली मारकर लगभग 27 लाख रुपया लूट लिया। घटना में एक युवक की मौत भी हो गई है । मामला रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के नजदीक शिवशक्ति फ़्लावर मिल के पास की है। बताया जाता है कि शिवशक्ति फ़्लावर मिल के कैशियर मुजफ्फरपुर की ओर  से लहना वसूल कर स्कर्पियो गाड़ी से लौट रहे थे। और जैसे ही फैक्ट्री के गेट पर पहुँचे। तबतक पहले से घात लगाए हथियारबंद  बोलेरे पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया और कैशियर के पास से लगभग 25 लाख रुपए लहना का  लूट कर भाग निकले। स्कॉपियो पर गोली के निशान साफ दिख रहा है। घटना के बाद  वही गोली लगने से कैशियर की मौत हो गई है जबकि ड्राइवर घायल हो गया है। जिसका  इलाज रक्सौल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम दिलीप कुमार है जो सीतामढ़ी जिले का रहने वाला बताया जाता है वही चालक जो घयाल है वह सुरेश कुशवाहा है जो रामगढ़वा थाना छेत्र के अमोदेई का रहने वाला बताया जाता है। इस घटना के बाद मौके पर खुद मोतिहारीं एसपी कान्तेश मिश्रा पहुचे और पूरे मामले का जाँच किया। वही एसपी ने बताया कि इस मामले में अपराधियों के गिरफ़्तारी के लिए पूरे जिले की नाकेबंदी कर दी गई है और एक विशेष टीम गठित कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। हलाकि अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *