रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अनुमंडल पदाधिकारी को रक्सौल की ज्वलंत समस्याओं व समाधान हेतु दिया ज्ञापन

मोतिहारी/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)-रक्सौल अंतरराष्ट्रीय महत्ता की प्रमुख शहर नगरपरिषद् रक्सौल की बुनियादी समस्याओं व समाधान हेतु अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता मे स्थानीय सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों व नवपदस्थापित थानाध्यक्ष विजय कुमार तथा स्थानीय विभिन्न संस्था-संगठनो के साथ साथ रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राकेश कुमार कुशवाहा के नेतृत्व मे महासचिव शम्भु प्रसाद चौरसिया, सचिव सह प्रवक्ता राज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार शाह आदि एक प्रतिनिधिमंडल ने बैठक मे सम्मिलित होकर व्यवसायियों के हितार्थ शहर की प्रमुख विभिन्न समस्याओं पर विशेष बल देते हुए समुचित समाधान हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन तथा चैंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सूची सौंपा। जिसमें सभी पदाधिकारीयों के पद एवं सम्पर्क नंबर उल्लेखित करते हुए शहर एवं व्यवसायियों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु विस्तृत रूप से चर्चा किया। सभी गणमान्य लोगों एवं समाजसेवी संस्थाओं के विस्तृत चर्चा के उपरांत चैंबर द्वारा प्रेषित ज्ञापन को अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने संज्ञान मे लेते हुए सकारात्मक सोच के साथ नगरपरिषद रक्सौल को स्वच्छ-सुन्दर एवं जाम मुक्त बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाने का आश्वासन देते हुए कहा कि निश्चित तौर मैं अपने कार्यकाल में स्थानीय नागरिकों की आंकाक्षाओं पर शतप्रतिशत शहर की रचनात्मक विकास में योगदान देने का हरसंभव प्रयास करुंगा।
जिसकी जानकारी रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव सह मिडिया शम्भु प्रसाद चौरसिया ने देते हुए बताया कि
चैंबर ने अपने ज्ञापन मे रक्सौल की प्रमुख समस्याओं जाम, जीप व बस स्टैंड को शहर से बाहर लक्ष्मीपुर या हरदिया कोठी समीप सरकारी या गैर सरकारी भूमि चिन्हित कर स्थांतरित करने, तथा मेन रोड सड़क किनारे लगने वाले फुटपाथी दुकानदारों के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था कर आवासित करने पर बल दिया। सभी बिंदुओं पर विशेष विचार विमर्श एवं सुझाओं को त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने अतिशीघ्र कार्यान्वयन हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया। जिसके लिए रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अनुमंडल पदाधिकारी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।