मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

तिरहुत

मोतिहारी जिले में अब टेबल टेनिस खेल में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे

मोतिहारी /प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)मोतिहारी:- जिले में अब टेबल टेनिस खेल में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे। शहर अंतर्गत राजा बाजार स्थित खेल भवन में टेबल टेनिस खेल का शुभारंभ हो गया है। खेल पदाधिकारी शुभम कुमार ने खेलकर टेबल टेनिस खेल का शुभारंभ किया। खेल पदाधिकारी कुमार ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सूबे की सरकार व जिला प्रशासन का लगातार खेल संसाधनों को बढ़ाने पर जोर है। ताकि, खिलाड़ियों को बेहतर माहौल के साथ बेहतर संसाधनों की भी उपलब्धता हो। खेल भवन के दूसरे तल पर टेबल टेनिस का टेबल लगाया गया है। टेबल टेनिस खेल का शुभारंभ के बाद खिलाड़ी व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। उद्धाटन समारोह में मौजूद इस्ट चंपारण टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र मिश्र बाबा ने खुशी जाहिर की और जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का अभ्यास दो सत्रों में चलेगा। पहला सत्र सुबह छः बजे से लेकर दस बजे तक, जबकि शाम में चार बजे से लेकर आठ बजे तक दूसरा सत्र चलेगा। सचिव बाबा कहा कि वह दिन अब दूर नहीं, जब पूर्वी चंपारण की एतिहासिक धरती से भी प्रतिभाशाली टेबल टेनिस खिलाड़ी सामने आएंगे और जिले, राज्य के साथ देश का नाम रौशन करेंगे। एसोसिएशन जल्द जिलास्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता कराएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही एसोसिएशन की गठित कमेटी की बैठक होगी और कमिटी का विस्तार करते हुए प्रारूप तैयार कर धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर दी जाएगी।
संपर्क अभियान कर दिया गया है तेज
एसोसिएशन ने बच्चों को खेल से जोड़ने की दिशा में संपर्क अभियान तेज कर दिया है। सरकारी व निजी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश के बाद पत्र के माध्यम से बच्चों को टेबल टेनिस खेल से जोड़ने का आग्रह किया जाएगा।उद्घाटन समारोह में संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा खेल विभाग के मो. मोबस्सीर, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।
खेल का विकास है पहली प्राथमिकता: अध्यक्ष
इस्ट चंपारण टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले में टेबल टेनिस खेल का विकास पहली प्राथमिकता है। खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने पर एसोसिएशन की ओर से और भी टेनिस टेबल लगाए जाएंगे। खेल संसाधनों की कमी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *