मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

झारखण्ड

हजारीबाग:ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी,पुलिस जाँच में जुटी….*

हजारीबाग:ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी,पुलिस जाँच में जुटी….*

 

हजारीबाग/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह )। शहर के हुरहुरू मौहल्ला दुर्गा मंडप समीप स्थित मुन्नी ज्वेलर्स में बीते रात्रि सात चोरों ने तीन लाख नगद समेत 15 लाख की चोरी कर ली है।घटना को अंजाम देते सीसीटीवी में आरोपियों का चेहरा कैद हो गई है।सीसीटीवी में कैद तस्वीर के अनुसार अपराधियों ने रात के दो बजे हुई है। घटना को अंजाम देने में दो युवक दुकान के बाहर रेकी कर रहे है, वहीं एक युवक किसी दूसरे जगह पर था व चार युवक दुकान के अंदर घुसकर सेल्फ में रखे आभूषणों की चोरी कर रहे थे।

इधर मौके पर पहुंची बड़ा बाजार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने साथ जांच के लिए ले गई है। मुन्नी ज्वेलर्स के संचालक सुरेश प्रसाद व राजकुमार सोनी ने बताया कि उनके दुकान से करीब 10 से 15 लाख रुपए की आभूषणों की चोरी हुई है।उन्होंने यह भी बताया कि उनके पड़ोसी ने उन्हें अहले सुबह तीन बजे जानकारी दिया कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ है।उसके बाद जब वे लोग आनन-फानन में दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान में चोरी हो गई है।चोरों ने दुकान से करीब 10 से 15 लाख रुपए की जेवरात लेकर फरार हुए हैं, जिसमें चांदी एवं सोने

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *