मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

झारखण्ड

*स्क्रैप लुट के मामले में आरोपी समेत पुलिस की छापेमरी में लूट के माल के साथ एक को लिया हिरासत में

स्क्रैप लुट के मामले में आरोपी समेत पुलिस की छापेमरी में लूट के माल के साथ एक को लिया हिरासत में

धनबाद/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह )धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में चालक को दबंगई के बल पर बंधक बना कर स्क्रैप से भरे ट्रक को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद धनसार थाने की पुलिस ने ड्राइवर के निसानदेही पर कार्रवाई करते हुए लूट के माल को वासेपुर के एक स्क्रैप गोडाउन से बरामद कर लिया है.

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर समशेर नगर निवासी मोजन खान के लोहा गोडाउन में पुलिस को माल बरामद करने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. दरअसल दो दिन पूर्व झरिया से लोहा का स्क्रैप लोड कर बरवाअड्डा ले जाने के क्रम में मोजन खान के द्वारा ड्राइवर को बंधक बना कर ट्रक को कब्जे में लेकर अपने गोदाम में खाली करवा फिर ड्राइवर को मेमको मोड के सामने ले जाकर छोड़ दिया था. सचिन सिंह नामक सख्स ने धनसार थाना में लिखित शिकायत की थी पुलिस के जांच को आगे बढ़ाते हुए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गोडाउन का ताला काट कर स्क्रैप बरामद किया एवं संचालक मोजन खान को हिरासत में ले लिया है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *