मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

झारखण्ड

फॉलोअप : जमीन में समाया जिंदा शख्स! एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला शव

फॉलोअप : जमीन में समाया जिंदा शख्स! एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला शव

झरिया /प्रतिनिध(मालंच नई सुबह) घनुडीह में शुक्रवार 28 जुलाई को भूमिगत आग से बने गोफ में एक शख्स गिर गया. मामले की सूचना मिलते ही बीसीसीएल कोलियरी प्रबंधन जांच के लिए एक टीम भेजी. टीम की पुष्टि के बाद शनिवार 29 जुलाई को पटना से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद, गोफ में गिरे शख्स के शव को बाहर निकाला.
*हादसे में मृतक की पहचान परमेश्वर चौहान के रुप में हुई है*
बताया जा रहा है कि घनुडीह गांधी चबूतरा के पास भूमिगत आग से पहले से गोफ बना हुआ था. जिससे लगातार आग के साथ साथ धुआं निकलता था. मृतक परमेश्वर चौहान घनुडीह का रहने वाला था, जहां वह कोयला चुनकर अपनी आजीविका चलाता था. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी वह कोयला चुनने गया था. इसी दौरान गांधी चबूतरे के पास बने गोफ के पास उसका पैर फिसल गया. शोर सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, गहराई अधिक होने की वजह से लोग उसके बचाने में नाकाम रहे. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक परमेश्वर चौहान का पूरा परिवार बेलगड़ि़या टाउनशिप में रहता है. आजीविक के लिए वह घनुडीह में ही रहता था. हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.
*एनडीआरएफ ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद निकाल शव*
घटना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने कोलियरी प्रबंधन और बचाव दल को मौके पर भेजा, लेकिन किसी की भी गॉफ में उतरने की हिम्मत नहीं हुई. जिसके बाद टीम पूरे मामले को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन को अवगत कराया. जिसके बाद पटना से एनडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम को बुलाया गया. भूमिगत आग के कारण रेस्क्यू आसान नहीं था. लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भूमिगत आग में समाये शख्स परमेश्वर चौहान के शव को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. एनडीआरएफ के रेस्क्यू अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल पर किसी का भी उतर पाना संभव नहीं था, क्योंकि वहां लगभग 200 डिग्री सेल्सियस हीट थी. साथ ही साथ गैस रिसाव भी हो रहा था. ऐसे में जितनी दूरी से हो सकता था रेस्क्यू किया गया और मृतक के शव को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि शव का अधिकतर भाग जलकर खाक हो गया है. बचे हुए शरीर के हिस्से को ही कपड़ों के साथ बाहर निकाला जा सका.
*अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को बेलगडिया में बसाया गया*
गौरतलब है कि झरिया के अग्नि प्रभावित कई परिवारों को बेलगडि़या टाउनशिप में बसाया गया. जबकि कई परिवारों को अभी भी अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से हटाकर वहां बसाया जाना है. मौके पर पहुंचे झरिया के अंचल अधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने बताया कि मृतक को पहले ही बेलगड़ि़या में आवास मुहैया कराया जा चुका है. उसके सभी परिजन बेलगड़ि़या़ में रहते हैं, परमेश्वर चौहान यहां कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि जैसे ही घटना कि जानकारी हुई उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर रेस्क्यू करवाया. हालांकि शख्स की जान नहीं बचाई जा सकी, लेकिन उसके शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला लिया गया है.

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *