मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

झारखण्ड

धनबाद ज़िले के 1700 स्कूल में एक मेंभी प्रधानाध्यापक नह

धनबाद ज़िले के 1700 स्कूल में एक मेंभी प्रधानाध्यापक नहीं

धनबाद प्रतिनिधि मालंच नई सुबह: धनबाद जिले में प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय व नया प्राथमिक विद्यालयों की कुल संख्या 1700 से अधिक है. इन स्कूलों के सफल संचालन के लिए प्रत्येक विद्यालय में 1 प्रधानाध्यापक होने चाहिए.लेकिन जिले में एक भी स्कूल में प्रधानाध्यापक नहीं हैं. ज़िले के अंतिम प्रधानाध्यापक त्रिपुरारी सिंह चौधरी मध्य विद्यालय कोला कुसमा से फरवरी 2021 में सेवानिवृत हो चुके हैं.नियमतः जिले के सभी 1700 विद्यालयों में एक-एक प्रधानाध्यापक होने चाहिए. ऐसे तो 1700 प्रधानाध्यापक की आवश्यकता है. लेकिन पूर्व में प्रधानाध्यापक के 237 पद सृजत किए गए थे. सृजित पद के अनुसार भी प्रधानाध्यापक उपलब्ध कराने को न तो विभाग और ना ही सरकार चिंतित है.अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जिले में योग्य शिक्षक हैं. जो प्रधानाध्यापक की न्यूनतम योग्यता को पूरा करते हैं. जिन्हे कोर्ट के आदेश के अनुसार भूतलक्षी प्रोन्नति दी जाए तो वे प्रधानाध्यापक बन सकते हैं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *