मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

बिहार राज्य

9 वर्ष का हुआ ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन

9 वर्ष का हुआ ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन

पटना /प्रतिनिधि(मालन की नई सुबह)देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित और देश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा इंटरनेशनल )आज अपनी 9वीं स्थापना दिवस मना रहा है। जहां एक तरफ देश में 25 -30 वर्ष पुराना कई पत्रकार संगठन अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है ।वही आईरा इंटरनेशनल आज 9 वर्षों में विश्व के अनेकानेक देशों में अपना फैलाव कर विशाल हो चुका है।
स्थापना दिवस के मौके पर आईरा महा परिवार के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने कहा कि आज स्थापना दिवस के अवसर पर मैं मैं आईरा परिवार के सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामना देता हूं।
आज हम मिथिला की धरती मधुबनी में अपना स्थापना दिवस सह राज्य स्तरीय सम्मेलन करने वाले थे किंतु हमारे जुझारू मित्र सुनील कुमार मिश्र के हालिया निधन से हम शोक संतप्त हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
वही आईरा के प्रदेश महासचिव नीरव समदर्शी ने कहा किआज हमारा स्थापना दिवस है। हम अब अपनी लड़कपन से बड़े हो रहे हैं ।अब हमें और गंभीरता और लगन से कार्य करने होंगे। इन्हीं विषयों पर आज हमें विचार करना था किंतु हमारे भाई सुनील कुमार मिस्र के चले जाने से हम आहत हैं। हमें विश्वास है कि हमारा पूरा आईरा परिवार जल्द ही इस दुख दुख की घड़ी से ऊबर जाएगा और फिर हम पूर्व वत कार्य करने लगेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *