स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के मद्देनजर, यातायात प्रतिबंध के बारे में ट्रैफिक एसपी व जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त आदेश जारी , 8 मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
पटना डेस्क (मालंच नई सुबह)
शहर भर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के मद्देनजर, यातायात प्रतिबंध के बारे में ट्रैफिक एसपी व जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है। शहर के 8 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही 15 अगस्त की सुबह 7 बजे से समारोह की समाप्ति तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।
गांधी मैदान का पश्चिमी गेट नंबर 1 राज्यपाल, सीएम व उप मुख्यमंत्री के लिए आरक्षित रहेगा, जबकि देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क व करगिल चौक मार्ग पर सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
नियमों का पालन कराने के लिए सुबह से यातायात पुलिस प्रमुख जगहों पर तैनात कर दी जाएगी।
इन मार्गो पर ऑटो व सिटी बसें व मालवाहकों आदि पर रहेगा प्रतिबंध–
पुलिस लाइन तिराहा से पूरब गांधी मैदान तक व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्य चौराहे तक मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
मीठापुर आरओबी गोलंबर से मालवाहक वाहन बुद्ध मार्ग में नहीं आएंगे।
चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर व नीचे से मालवाहक वाहन गोरिया टोली की ओर नहीं जा सकेंगे।
आर ब्लाक गोलंबर से कोई भी मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर नहीं जा सकेंगे।
आवाजाही में ऑटो व सिटी बसें इन मार्गों का करेंगें प्रयोग–
-फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौक, जेपी गोलंबर तक पश्चिमी फ्लैंक वीवीआईपी, उनके परिजनों के लिए आरक्षित होगा।
-निजी वाहन फ्रेजर रोड, पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा व भट्टाचार्य चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे
-वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति, बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तक जा सकेंगे।
-एग्जीबिशन रोड में आने वाले वाहनों को बिग बाजार कटिंग से भट्टाचार्य मोड़ की ओर मोड़ दिया जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था
नीले रंग के कार्डधारक अपने वाहन गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से जबकि लाल रंग के कार्डधारक गेट नंबर 11 से प्रवेश करेंगे। पीले रंग के कार्डधारक मीडियाकर्मियों के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर 9 से होगा। महिलाओं का प्रवेश गेट नंबर 12 व 13 से होगा जबकि दो पहिया वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान के बाहर पूरब सड़क के पूर्वी फ्लैंक उद्योग भवन के सामने सड़क के किनारे की जा सकेगी