बगहा एक व दो के सभी पेट्रोल पंपों पर दो दिनों से पेट्रोल नहीं मिलने पर नगरवासियों ने किया प्रदर्शन
बगहा/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
बगहा नगर एक व दो में लगातार दो दिनों से पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं होने के कारण मोटरसाइकिल और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। साथ ही नगर वासियों ने पेट्रोल पंप मालिकों ,प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का विरोध भी हाथ उठाकर किया। लोगों ने बताया कि लगातार हम सभी 2 दिनों से पेट्रोल पंप के चक्कर काट रहे हैं। अब तक हम लोगों को पेट्रोल नहीं मिला। जब भी पेट्रोल लेने आ रहे हैं तब पेट्रोल पंप के कर्मियों द्वारा बताया जा रहा है कि पेट्रोल खत्म हो चुका है। साथ ही नगर वासियों ने आरोप लगाया कि पेट्रोल की कालाबाजारी भी की जा रही है। जिस पर प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। 70 रुपया में आधा लीटर पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है। आखिरकार कैसे अपने दोपहिया वाहनों और चार चक्का वाहनों में तेल कैसे भरवाये। पहले से ही सरकार द्वारा पेट्रोल की इतनी बढ़ी कीमत हम सभी चुका रहे हैं। उसके बाद भी पेट्रोल मालिकों के द्वारा पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया गया। साथ ही एक साथ बगहा के सभी पेट्रोल पंप में पेट्रोल खत्म हो गया। वहीं बगहा दो नवागत अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव पेट्रोल पंप का भौतिक सत्यापन किया।जहां पेट्रोल मौके पर उपलब्ध नहीं था। सीओ ने कहा कि पेट्रोल मालिकों के द्वारा बताया गया है शुक्रवार को पेट्रोल उपलब्ध होगा । पेट्रोल की किल्लत के बारे में सीओ ने बताया कि स्टेशन रोड इंडियन ऑयल मालिक की मृत्यु हो जाने और बेटे के नाम से ट्रांसफर नहीं होने के कारण पेट्रोल का सप्लाई आगे से ही नहीं मिल रहा । वही दूसरी ओर डूमवालिया स्थित बगहा ऑटो इंडियन ऑयल पर पेट्रोल 2 दिन से खत्म है। मौके पर मौजूद नगर वासियों में प्रेम नारायण मिश्र, ललन राम, अविनाश सिंह यादव आदि लोगों ने बताया कि ऐसा हाल रहा तो गाड़ी को घर पर रखकर पैदल ही चलना पड़ेगा।