सहरसा/प्रतिनिधि/(मालंच नई सुबह) गुरुवार को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने मिलकर विदुपुर-दलसिंहसराय-सिमरीबख्तियारपुर-उदाकिशुनगंज-पूर्णियां तक भारतमाला ग्रीन फील्ड फोर लेन पथ के निर्माण एवं मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर स्थान में एन एच-106 पर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में ज्ञापन दिए ।
मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने दूरभाष से जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन लेने के बाद सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने आश्वासन दिया कि दोनों योजनाओं को पूर्ण करवाऊंगा।