वार्ड नंबर 11 में मोहम्मद तनवीर आलम द्वारा उज्जवल योजना के तहत गरीबों के बीच बांटे गए गैस सिलेंडर
नालंदा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,नालंदा जिले के नगर निगम क्षेत्र में पार्षद पद के लिए भावी प्रत्याशी मैदान में खड़े होने के लिए गरीबों के बीच दिन-रात बेहतर कार्य में लगे दिख रहे हैं,आपको बताते चलें वार्ड नंबर 11 इमादपुर मोहल्ले में गरीबों के बीच समाजसेवी इमादपुर निवासी मोहम्मद तनवीर आलम द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत 18 लोगों के बीच रविवार को गैस सिलेंडर चूल्हा के साथ बांटे गए।उन्होंने कहा पूर्व वार्ड पार्षद के द्वारा वार्ड नंबर 11 में गरीब कई योजनाओं से मरहूम रहे, मुझे देख कर ऐसा लगा की गरीबों के बीच कुछ सपोर्ट करना चाहिए जिसको लेकर जनवरी 2022 से मुफ्त में आयुष्मान भारत कार्ड,जाति,निवास, लाल कार्ड,पीला कार्ड, उजला कार्ड,बैंक अकाउंट के साथ-साथ कई तरह के कार्य में लगे हुए हैं जिससे गरीबों के बीच सहायता मिल सके।बताते चलें तनवीर आलम के बेहतर कार्य से वार्ड नंबर 11 के जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवल योजना कार्यक्रम में शामिल अमीर उद्दीन,मोहम्मद शादाब अख्तर,हिमायूं अख्तर,मोहम्मद अबू शाले,मोहम्मद हैदर,बारीक कुरैशी के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।