दरभंगा नगर आयुक्त के निर्देश पर वार्ड 11 के हसन चौक से कुम्हार टोली, दुर्गा मंदिर एवं राज मैदान तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया : नगर प्रबंधक
दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह। दरभंगा नगर निगम द्वारा गुरुवार को निगम क्षेत्र के वार्ड 11 के सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर प्रबंधक , अजहर हुसैन ने बताया सड़क और नालों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नगर आयुक्त, कुमार गौरव के निर्देशानुसार दरभंगा नगर निगम के धावा दल द्वारा हसन चौक से कुम्हार टोली होते हुए दुर्गा मंदिर राज मैदान तक सड़क को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बाजार प्रभारी राजाराम के द्वारा धावादल ने अतिक्रमण हटाया गया। इधर स्थानीय वार्ड 11 की पार्षद, सोनी पूर्वे ने बताया निगम के द्वारा जो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है इसकी हमें कोई सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा बाजार प्रभारी राजा राम द्वारा की गई कार्यवाही सही नही है। निगम द्वारा सिर्फ गरीबों और दो वक्त की रोजी रोजगार करने वाले लोगों को ही बार-बार उजाडने का काम किया जाता है। जबकी शहर में बड़े-बड़े मॉल और दुकान है उन्हें नहीं हटाया जाता। दरभंगा टावर चौक एवं अन्य जगहों पर अतिक्रमण कर रखा है बड़े दुकानदार दुर्गा पूजा सिर्फ हमारे वार्ड में नहीं होता अन्य वार्डों में भी होता है। हमारे वार्ड की जनता आक्रोशित हैं परेशान है यह उचित नहीं हुई है।