सहरसा, प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, सहरसा, अगामी 4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सहरसा जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। उपरोक्त जानकारी देते हुए सहरसा जिलाधिकारी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि चुनाव को लेकर कोसी इलाके के तीन जिले सहरसा, सुपौल, मधेपुरा में कुल 34 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी बूथों पर प्रजाइंडिंग ऑफिसर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के ज्वाइंट आदेश निकाले गए हैं। सभी मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। प्रयाप्त संख्यां में सुरक्षा बल रहेंगें। कुछ बूथों पर क्युआरटी फोर्स को भी लगाया जाएगा। मतगणना की तिथि 7 अप्रैल है। सभी मतदान केंद्र प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में अवस्थित रहेगी जिसका डिस्पेच सेंटर से मतदान केंद्र और पुनः ब्रजगृह केंद्र तक रूट चार्ट निर्धारित है। कुल मिलाकर चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।