भाजपा के वरिष्ठ कार्यकताओं की बैठक सम्पन्न हुई
दरभंगा(हायाघाट प्रतिनिधि मालंच नई सुबह)- हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ी उत्तरी मंडल के सुसारी गांव में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकताओं की बैठक बहेड़ी उत्तरी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र चौपाल के अध्यक्षता एवं हायाघाट भाजपा विधायक डॉ.रामचन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई। इस बैठक में हायाघाट भाजपा विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी होने वाले करणीय कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार किया। साथ ही 13 अगस्त को होने वाले विधानसभा स्तरीय तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्याओं में कार्यकर्ताओं को जुटाने को लेकर आह्वान किए। इस बैठक के दौरान मेरा माटी-मेरा देश “कार्यक्रम अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी स्व.शत्रुध्न प्रसाद राय के सुपुत्र गजेन्द्र नारायण राय को हायाघाट भाजपा विधायक डॉ.रामचन्द्र प्रसाद ने पाग चादर से सम्मानित कर अमृत महोत्सव मनाए। इस बैठक में किसान मोर्चा जिला महामंत्री राजेश कुमार चौधरी,अनिल मंडल,दिनेश सिंह,सुसारी-तुर्की पंचायत के मुखिया संजीत साह,भैरव झा आदि मौजूद थे।