अररिया प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नियमों की अनदेखी कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण होने की बात सामने आई है। भरगामा के अधिकारी द्वारा बिना आवास निर्माण किये हुए भुगतान किया जा रहा है। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत जयनगर के पूर्व आवास सहायक विवेकानंद कुमार व वर्तमान ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक आनंद प्रकाश पर प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार का आरोप है। जयनगर के पूर्व पंचायत समिति आशीष झा से मिली जानकारी अनुसार कई सरकारी कर्मचारी व पूर्व मुखिया को भी आवास निर्माण की राशि का भुगतान आवास सहायक,आवास पर्यवेक्षक,आवास कार्यपालक एवं बीडीओ के मिलीभगत से किया गया है।
बताया की कई पहले से बड़े आवास वाले लोगोंको भी रूपया आवंटित की गयी है}