पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस की बजाय सामान्य श्रेणी का देना होगा भाडा
फारबिसगंज अररिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का भाड़ा एक्सप्रेस की बजाय सामान्य श्रेणी का कर दिया है।
बिहार दैनिक रेलयात्री संघ के सदस्य बच्छराज राखेचा तथा रेलवे कंप्यूटर फोरम के सदस्य बिनोद सरावगी ने संयुक्त रूप से कहा की अब जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर चल रही डेमु स्पेशल ट्रेनों में पिछले दिनों से एक्सप्रेस की बजाय सामान्य किराया ही लिया जा रहा है
इस प्रकार फारबिसगंज से जोगबनी तथा अररिया के लिए अब ₹30 के स्थान पर ₹10 पूर्णिया के लिए ₹40 के स्थान पर ₹20 तथा कटिहार के लिए ₹50 के स्थान पर ₹25 देने होंगे जो रेल यात्रियों के लिए एक बहुत राहत देने वाली खबर है।
स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार साह, गोपाल कृष्ण सोनू ,सुभाष अग्रवाल ,बंटी राखेचा आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए रेल प्रशासन को साधुवाद दिया है।