*सनातनियों को बिना केक काटे ही जन्म दिन मनाना चाहिए : डॉ प्रभात चंद्रा
पटना/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)सनातनियों को बिना केक काटे ही जन्म दिन एवम शादी की वर्षगांठ मनाना चाहिए। केक काट कर और मोमबत्ती बुझाकर शुभ काम करने की परंपरा ईसाई (क्रिश्चन) धर्म में। सनातनियों को बिना सोचे समझे किसी धर्म का अनुसरण नहीं करना चाहिए। क्योंकि, संतान धर्म में दीप जलाकर शुभ काम किया जाता है न की बुझाकर। उक्त बातें रविवार को पटना के आम्रपाली रेजीडेंसी होटल में आयोजित बच्चे के जन्म उत्सव पर आयोजित “वेलकमिंग बेबी अंनत” कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य डॉ प्रभात चंद्रा ने कही।
उन्होंने जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (मीडिया) जितेन्द्र कुमार सिन्हा के पोते *अंनत कुमार सिन्हा उर्फ वायु* के जन्म उत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम शामिल होने पर अपने विचार से लोगों को अवगत कराया। ध्यातव्य है कि जितेन्द्र कुमार सिन्हा के इंजिनियर पुत्र प्रशांत कुमार सिन्हा बहु सुरभि सिन्हा ने 18 अक्तूबर 2023 को जन्म लिए पुत्र के जन्म उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने भी शामिल हुए और उन्होंने डॉ प्रभात चंद्रा के विचारों से सहमत होते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों को अपने अपने धर्मों और परंपराओं के अनुसार जन्मोत्सव, जन्मदिन और शादी की वर्षगांठ मनाना चाहिए।
कार्यक्रम में बच्चे को जन्मोत्सव के अवसर पर आशीर्वचन देने वालों में भाजपा सदस्य अनुराग समरूप, जदयू नेता सह जीकेसी प्रदेश मंत्री बलिराम श्रीवास्तव, पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सह जीकेसी प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अधिवक्ता दीपक अभिषेक, जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (कला संस्कृति) अनिल कुमार दास, जीकेसी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नीलेश रंजन, जीकेसी के प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी, जीकेसी के पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद, जीकेसी के अन्य सदस्यों में रविन्द्र किशोर, रूपनारायण लाल कंठ, आशुतोष ब्रजेश, टैरो कार्ड विशेषज्ञ रश्मि सिन्हा प्रमुख थे। वहीं पत्रकारों में दैनिक समाचार पत्र नई सोच एक्सप्रेस के संपादक अविनाश कुमार, विशेष संवाददाता आरती कुमारी एवम विकास कुमार, डीआरएम टाईम्स न्यूज के प्रबंध संपादक सह कलाकार देवराज मुन्ना पंडित, दैनिक समाचार पत्र सहारा जीवन के ब्यूरो चीफ अमिताभ, केवल सच के महा प्रबंधक त्रिलोकी नाथ प्रसाद, दिव्य रश्मि के संपादक डॉ राकेश दत्त मिश्र, जेके न्यूज 24×7 के कैमरामैन सह संवाददाता वेद प्रकाश, केवल सच के सहायक संपादक रामपाल प्रसाद वर्मा ।