मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

पटना /आस-पास

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के टुटपुंजिया वाले बयान पर  अरवल जिले के सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ कुमार ने प्रतिक्रिया दी

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के टुटपुंजिया वाले बयान पर  अरवल जिले के सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ कुमार ने प्रतिक्रिया दी

पटना डेस्क मालंच नई सुबह, सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के टुटपुंजिया वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, अरवल जिले के सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ कुमार ने कहा कि जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार को टुटपुंजिया कहने से पहले ललन सिंह को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और उन्हें इतिहास से जानकारी लेनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें यह पता होना चाहिए कि उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि संसदीय जीवन की दहलीज पर पहली बार वे पिछला दरवाजा से पहुंचे थे और उन्हें राजनीतिक पहचान मिली थी, जबकि डॉक्टर अरुण कुमार हमेशा चुनावी राजनीति के माध्यम से राज्य एवं देश के सर्वोच्च सदन के सदस्य बने, परंतु अपने अहंकार के बस में वे इतिहास को भूल जाते हैं और अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि नवरात्र के अवसर पर मां विंध्यवासिनी दरबार में माता रानी ने भी उनके अहंकार को सार्वजनिक रूप से तोड़ने का कार्य किया यही सनातन विश्वास है। यहां देर – सवेर सभी को अपने कर्मों का लेखा जोखा भुगतना  है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *