Skip to content
मृतक पत्रकार विशाल को दी गई श्रद्धांजलि, दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के की गई मांगखगौल/पटना/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)
खगौल के मोती चौक स्थित पत्रकार विशाल कुमार सिन्हा के आत्महत्या के बाद रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां दानापुर खगौल,फुलवारी के पत्रकार श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए एवं पत्रकार विशाल के चित्र पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।तत्पश्चात सभी पत्रकारों ने खगौल थाना में जाकर थानाध्यक्ष फुल देव चौधरी के समक्ष पत्रकार के आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर, कौशल किशोर, उमाशंकर सिंह, अमरजीत शर्मा, गौरव कुमार, राजू राज, रंजीत कुमार, इश्तियाक खान,मनोज कुमार,मोहम्मद आलम सिद्दीकी,मनोज कुमार सिन्हा,संजय कुमार,धर्मेंद्र कुमार,संजय पाठक,संजय पांडेय,पीयूष शर्मा,नीरज कुमार,आरपी सिंह,सुदीप सोनी,पंकज राज,राजेश आर्य,मनोज कुमार सिन्हा,आरपी सिंह,चंद्रशेखर,क्रांति कुमार,पीके सिंह आदि मौजूद थे।