पटना/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह) मिर्जा गालिब की जयंती पर राज्य कर सहायक आयुक्त व शायर समीर परिमलऔर युवा कवि मुकेश ओझा द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन वर्मा सेंटर इंस्टिट्यूट फिजिक्स में किया गया !जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ शायर खुर्शीद आलम ,संजय कुमार कुन्दन, सीआरपीएफ के हेड कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंह, पटना कॉलेज के प्रोफेसर अजय कुमार के साथ-साथ समस्त युवा साथी उपस्थित रहे |समीर परिमल ने कहा कि हम युवाओं को चाहते हैं कि वह ग़ालिब के रास्ते पर चलें और उनकी प्रेरणा को लेकर आगे बढ़े| वही खुर्शीद आलम का कहना था कि हम सब ग़ालिब को देखकर ही आगे बढ़े हैं आप सब युवा भी आगे बढ़े| संजय कुमार कुन्दन ने बहुत बातें ग़ालिब जी के बारे में बताया |कार्यक्रम में सिमरन राज, अमृतेश मिश्र, अंकित मौर्य, इरशाद आलम, शलमान आलम, आदित्य रंजन, मिथिलेश वत्स ,राम सिंगार चौहान, पवन शुक्ला के साथ-साथ अन्य लोगों ने अपनी कविताओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया| समस्त कार्यक्रम का संचालन जयदेव मिश्रा और मुकेश ओझा ने संयुक्त रूप से किया|