बापू सभागार में सामुहिक हनुमान चालीस का आयोजन, हज भवन के तर्ज पर उठी तीर्थ भवन बनाने की मांग
बापू सभागार में सामुहिक हनुमान चालीस का आयोजन, हज भवन के तर्ज पर उठी तीर्थ भवन बनाने की मांग
पटना।प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह)
रविवार को पटना के बापू सभागार में पहली बार सामुहिक तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमें यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत सांसद, विधायक व कई गणमान्य सदस्यों ने शिरकत किया। कार्यक्रम का आयोजन सनातन संस्कृति चेतना परिषद की ओर से तुलसी दिवस के मौके पर किया गया था। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ.मनोज कुमार ने किया। इस मौके पर बिहार में हज भवन के तर्ज पर हिंदुओं की आस्था के अनुरूप पटना और गया में तीर्थ भवन के निर्माण की मांग भी राज्य सरकार से की गयी। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को रामराज्य के रास्ते पर लेकर आगे बढ़ रहे हैं और आज जब नरेंद्र मोदी के राज में भारत दुनिया में प्रसंशा का केन्द्र बना हुआ है। तब रामराज्य एक ऐसी सच्चाई है, जो शीघ्र ही हमारे बीच होगी। सनातन जीवन पद्यति को उन्होंने भारत की आत्मा बताया। उन्होंने आगे कहा कि देश को दिशा देने का काम ब्राम्हणों ने किया है। संस्कृति और सभ्यता को बचाने का कार्य भी सदैव ब्राम्हणों ने किया है। बिहार के ब्राम्हण चाणक्य के वंशज हैं, परंतु उनको लेकर नकारात्मक भ्रांतियां फैलाई जाती है। ब्राम्हण समाज सदैव समाज एवम राष्ट के विकास के लिये अपने आप को समर्पित करता आया है। ब्राम्हण को कमजोर नही समझना चाहिए। आजादी की प्रथम लड़ाई से लेकर वर्तमान समय तक जब जब देश को ब्राम्हणों की जरूरत पड़ी ब्राम्हण निस्वार्थ भाव से सदैव अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहा। समय-समय पर ब्राम्हणों ने सर्व समाज को साथ लेकर चलने की अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया है। तो वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि गोश्वामी तुलसीदास जी ने रामायण की रचना कर सनातन संस्कृति एवम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को जीवंत बना दिया। आज भी उनके लिखित दोहे हमारे जीवन के लिए प्रासंगिक बने हुए है। बता दें कि मुख्य आयोजनकर्ता भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बिहार सरकार से पटना एवं गया में हिन्दू तीर्थयात्रियों के लिए हज भवन के तर्ज पर तीर्थ भवन के निर्माण की मांग की और कहा कि हिन्दू और सनातन परंपरा को मानने वालों को कमजोर नहीं समझना चाहिए और अविलंब इस मांग को पूरा करना चाहिए। गौरतलब है कि कार्यक्रम में तुलसी जयंती को भव्य स्वरूप में मनाया गया। जिसमें बिहार के सभी जिलों से 11,000 प्रतिभागी पहुंचे थे, और सभी का स्वागत स्वस्ति वाचन तथा हनुमान चालीसा के गायन से किया गया। जिसे दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने पाठित किया। कार्यक्रम में भाजपा के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, सुधांशु त्रिवेदी, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, गोपालजी ठाकुर बिहार सरकार के मंत्री आलोक रंजन झा, विधायक विनोद नारायण झा, रिंकी पांडेय, भाजपा की मंत्री सजल झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश झा,राकेश सिंह, प्रवक्ता संतोष पाठक सहित युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी, धीरज पांडेय, विकास कुमार, अर्जित शास्वत, मनीष तिवारी, सीताराम पांडेय, विनोद ओझा, शशिकांत ओझा, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।