युवा चंपारण महोत्सव के आखिरी दिन जीते हुए प्रतिभागियों को सम्मनित किया गया
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, रविवार को युवा चंपारण महोत्सव कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के आखिरी दिन मुख्य अतिथि आइजी विकास वैभव का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत युवा चंपारण के कार्यकर्ता द्वारा अंग वस्त्र, फूल, माला, बुके व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम को संबोधन करते हुए बिहार के गृह विभाग के विशेष सचिव सह IG विकास वैभव ने रविवार को टाउन हॉल में उन्होंने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य अपने बिहार के गौरव के बारे में नई पीढ़ी को बताना है। उन्हें अपने क्षेत्र के गौरवशाली परंपरा को बताते हुए उसकी तरफ अग्रसर करना है। और साथ ही बदलते बिहार की कल्पना को धरातल पर उतारने व संवारने के लिए युवाओं को इसी तरह कार्यक्रम करते रहना चाहिए । ताकि हम सबों को आत्म चिंतन कर अपने पूर्वर्जों और धरोहरों के बारे में सोचने की जरूरत है। युवा अपनी उर्जा को संर्घष नहीं बल्कि सेवा और सहयोग में लगाएं। जाति-धर्म से उठकर एक दूसरे को सहयोग और जागरूक कर ही हम खुद, समाज और बिहार को आगे बढ़ा सकते हैं। शिक्षा, समता और उद्यमिता के लिए बिहार को जागरूक करना जरूरी है, तभी अपनी शक्ति का एहसास होगा। कलाकारों ने बनाया यादगार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइजी विकास वैभव की उपस्थिति में चंपारण के कलाकारों ने चंपारण के प्राचीन गौरवशाली इतिहास को गीत संगीत नृत्य व चित्रकला का मंचन किया। यहां बता दे इस कार्यक्रम में मैराथन दौड़, क्विज़ चित्रकला, साइकिलिंग, रेसिंग व नृत्य के साथ गान प्रतियोगिता शामिल रहा। बच्चों में कार्यक्रम के आखिरी दिन काफ़ी उत्साह देखा गया। इस मौके पर कार्यक्रम के संरक्षण मोतिहारी के महापौर प्रीति कुमारी अध्यक्ष आकर्ष कुमार तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक सिंह सूर्या उपाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह, महासचिव अमिता निधि सचिव प्रबोध पाठक, मीडिया प्रभारी विशाल कुमार सुरक्षा प्रमुख हिमांशु दुबे सहित जिले के कई बड़ी हस्तियां उपस्थित रहे ।