रोड पर जलजमाव से परेशान लोगों ने पानी में बैठकर दिया धरना
धनबाद प्रतिनिधि मालंच नई सुबह, धैया संघर्ष समिति ने रानीबांध मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या के विरोध में 7 अगस्त को गंदे पानी में बैठकर धरना दिया. समिति के सदस्यों ने आईआईटी-आईएसएम और नगर निगम से समस्या का समाधान करने की मांग की। इस धरना का नेतृत्व समाजसेवी पप्पू सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि आईआईटी-आईएसएम का गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिसकी सुध न तो आईआईटी ले रहा है, ना ह नगर निगम.
उन्होंने कहा कि जल जमाव होने से आम जनता और राहगीरों का इस सड़क से गुजरना दूभर हो गया है. विरोध प्रदर्शन में मो. सलीम, विजन शर्मा, दिनेश धीवर, अरुण गोप, सुभाष डे, कुकु शर्मा, योगेश ठाकुर, दुलाल शर्मा, चुनचुन सरकार, प्रदीप शर्मा आदि शामिल थे.