“गौ माता को मिले राष्ट्र माता का दर्जा
देहरादून,उत्तराखंड /प्रतिनिधि/माधुरी भट्ट/विशेषसंवाददाता(मालंचत नई सुबह))परम पूज्य गोपाल मनी जी महाराज के नेतृत्व में देहरादून उत्तराखंड में भारतीय गौ क्रान्ति मंच द्वारा उन्नीस अगस्त से पच्चीस अगस्त तक विशिष्ट अभियान चलाया जाएगा जिसमें अष्टादश पुराणों का वाचन एवं श्रीमद्भागवत महापुराण वाचन परमपूज्य गोपाल जी महाराज द्वारा किया जाएगा। गौ क्रांन्ति संस्था द्वारा गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरन्तर किये जा रहे प्रयासों के बावजूद लोगों में गौ माता के संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित नहीं हो पाई है। पूरे देश में गौ रक्षा के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन आज भी बूचड़खानों गाय कट रही है,सुबह-शाम इंजेक्शन मार-मार कर दूध दुहने के बाद जब वह किसी काम की नहीं रह जाती तब सड़कों पर इधर -उधर भटकते हुए दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है।हिन्दू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है।गौ माता की पूँछ पकड़ कर ही वैतरणी पार कर मोक्ष की प्राप्ति होती है लेकिन आज गौ माता की जो स्थिति है वह हमसब से छिपी हुई नहीं है।इस संदर्भ में परमपूज्य गोपाल मणि जी महाराज द्वारा गौ माता की रक्षा के लिए नित नवीन प्रयास किए जा रहे हैं।उनकी पुरजोर कोशिश है कि सरकार गौ माता को “राष्ट्र माता ” घोषित करे ताकि लोगों के मन में “राष्ट्र माता” की सुरक्षा करने और सम्मान देने के भाव जागृत हो सकें। इस विशिष्ट अवसर पर पूरे उत्तराखंड से 101 देव डोलियाँ इस यज्ञ शामिल होने के लिए आमन्त्रित हैं जिनकी सकारात्मक ऊर्जा
से निश्चित तौर पर लोगों में नवचेतना जागृत होगी। 19 अगस्त को 12 बजे दोपहर में रिस्पना पुल स्थित मीनाक्षी होटल देहरादून उत्तराखंड से कलश यात्रा शुरू होकर श्री गुरुनानक महिला इंटर कॉलेज मैदान देहरादून उत्तराखंड पहुँचेगी। इसमें 11हजार लोगों द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी ।इस विशिष्ट आयोजन में भाग लेने के लिए पूरे देश के सम्मानित मठों से विशिष्ट अतिथि पधार रहे हैं।