गैंगस्टर प्रिंस खान का गुर्गा तौसीफ गिरफ्तार, जेल गया
धनबाद प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:* बैंकमोड़ थाना पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे ड्राइवर मोहम्मद सोनू उर्फ तौसीफ अंसारी को वासेपुर से गिरफ्तार कर 7 अगस्त सोमवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ्तारी नन्हे हत्याकांड में हुई है.
पुलिस की पूछताछ में सोनू ने कई खुलासे किए हैं. वह नन्हे हत्याकांड का अभियुक्त है. पुलिस ने बताया की प्रिंस खान के तीन ड्राइवरों में से एक की गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस की पूछताछ में सोनू ने प्रिंस खान के कई सहयोगियों के नाम बताए हैं, जो फरार हैं. अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. सूत्रों के अनुसार, प्रिंस खान के कुछ गुर्गे बिहार-नेपाल बॉर्डर के जिलों में छिपे हुए हैं. एटीएस प्रिंस के भाई गोपी खान की भी तलाश कर रही है. एटीएस को सूचना मिली है कि प्रिंस खान के साथ अभी गोपी खान नहीं है. वह नेपाल या बिहार में छिपा है, जबकि प्रिंस खान किसी खाड़ी देश में छिपा है. ज्ञात हो कि 24 नवम्बर 2021 को नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे खान की हत्या वासेपुर पुल के पास कर दी गई थी.