जेल गेट से बरहेता जाने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे और जल जमाव से लोग हो रहे हैं घायल
दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह। लहेरियासराय स्थित जेल से लेकर एम टैंक होते हुए बरहेता की ओर जाने वाली सड़क पर पिछले 6 महीने से अधिक समय से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। इस संबध में राहगीर विपिन कुमार दास ने बताया जलजमाव और सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को नारकीय स्थिति से गुजरना पड़ता है इस जलजमाव के बीच कई बार लोग गिरकर जख्मी भी हो चुके हैं। इसी क्रम में बुधवार को भी जलजमाव और गड्ढे के कारण एक व्यक्ति की गिरने से बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके सर से खून भी निकलता देखा गया। सड़क की स्थिति में सुधार लाने का कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक पदाधिकारी आगे नहीं आ रहा है। डोनाल्ड से आ रहे व्यक्ति सड़क में गड्ढे होने के कारण गिर पड़ा और घायल हो गया जिसके सिर से खून भी बहने लगा। आखिर क्या कारण है बरसात हो या ना हो लेकिन जल जमाव और गद्दे के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।