मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

झारखण्ड

CM हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए, सीएमओ से ईडी को भेजा गया बंद लिफाफा…

CM हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए, सीएमओ से ईडी को भेजा गया बंद लिफाफा…

रांची प्रतिनिधि मालंच नई सुबह–मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के दूसरे नोटिस पर आखिरकार एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे. गुरुवार की दोपहर लगभग 2:15 बजे सीएमओ द्वारा एक विशेष मैसेंजर भेज कर एक लिफाफा बंद पत्र ईडी कार्यालय में भेजा गया. ईडी को सीएमओ द्वारा भेजे गए लिफाफा बंद पत्र देने आए व्यक्ति ने सिर्फ इतना ही कहा कि वह सीएम आवास से आया है, लेटर में क्या है. इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।
दरअसल दिन के 11:00 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी दफ्तर हाजिर होना था. मुख्यमंत्री के आने की पूरी संभावना जताई जा रही थी लेकिन वह नहीं पहुंचे, पहुंचा तो उनका मैसेंजर वह भी बंद लिफाफा लेकर…
सीएमओ द्वारा भेजे गए बंद लिफाफे में क्या है इसकी जानकारी अब तक बाहर नहीं आ पाई है. ईडी के तरफ से भी इस मामले में कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है कि बंद लिफाफे में समन के जवाब में सीएमओ ने क्या भेजा है. बंद लिफाफे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *