मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 12जुलाई से जारी ऐतिहासिक हड़ताल आज 29वें दिन और भी व्यापकता के साथ जारी

आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 12जुलाई से जारी ऐतिहासिक हड़ताल आज 29वें दिन और भी व्यापकता के साथ जारी

दरभंगा प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर 12जुलाई से जारी ऐतिहासिक हड़ताल आज 29वें दिन और भी व्यापकता के साथ इस मौके पर जिला के केवटी, बहादुरपुर, जाले, हायाघाट, हनुमाननगर, सिंघवारा, बहेड़ी, सदर, तारडीह, मनीगाछी, विरौल, कुशेश्वरस्थान सीएचसी व पीएससी परिसर में भूख के खिलाफ मासिक मानदेय के लिए आशाओं ने आज गर्भवती जांच को पूर्णतः ठप्प कर दिया। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह आंदोलन के नेता देवेन्द्र कुमार ने कहा है कि दरभंगा सिविल सर्जन द्वारा जिला के 16 प्रखण्डों में टिकाकरण होने का दावा प्रतिवेदन झूठ का पुलिंदा है जबकि राज्य स्वास्थ्य समिति 25 प्रतिशत से भी कम टीकाकरण हड़ताल के दरम्यान होने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि दरभंगा सिविल सर्जन अपने हरकत से बाज आएं नही तो उनके खिलाफ भी जिला में मोर्चा खोल दिया जाएगे। उनको समझना चाहिए कि  आशा-आशा फैसिलिटेटर के बिना पीएचसी और सीएचसी अधूरा है, सरकार को बढ़ा-चढ़ा कर प्रतिवेदन भेजने के बजाय सही सही रिपोर्ट भेजे ताकि स्वास्थ्य विभाग के बड़े हिस्से आशा के मांगों के प्रति सरकार गंभीर हो और सम्मानजनक वार्ता कर ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके। आज के आंदोलन का नेतृत्व विभिन्न प्रखण्डों के पीएचसी व सीएचसी पर अमिरा देवी, सुनैना कुमारी, निलम देवी, संयोगिता चौधरी, रंजू झा, अनवरी बानो आदि ने संबोधित किया ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *