मनरेगा कर्मियों की बैठक पीओ की अध्यक्षता में हुई
रक्सौल प्रतिनिधि मालंच नई सुबह- मनरेगा कार्यालय परिसर में बुधवार को मनरेगा कर्मियों की बैठक पीओ रमेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में मजदूरों को कार्य देने में धनगढ़वा कौड़ीहार, हरदिया, हरनाही, लौकरिया, लक्ष्मीपुर लछुमनवा आदि पंचायतों को शून्य रहने पर पंचायत राजगार सेवकों को कड़ी फटकार लगाते हुए अविलंब मजदूरों को इंगेज करने का निर्देश दिया। जीविका दीदी को योजनाओं में मेठ के रूप में नियुक्त करने का निर्देश दिया। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जो योजनाएं चल रही है उसका शत प्रतिशत निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं में प्रखंड में अबतक महिलाओं व एससी / एसटी की भागीदारी संतोषजनक नहीं रहने पर एतराज जताते हुए शीघ्र महिलाओं की 60 फीसदी से उपर एवम एससी / एसटी की 25 फीसदी की भागीदारी सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर जेई रोहित कुमार, पीटीए दिग्विजय कुमार, अजय कुमार, प्रभात कुमार सहित सभी पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे।