मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

झारखण्ड राज्य

झारखंड के 7पुलिस इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर

झारखंड के 7पुलिस इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर

धनबाद/झारखण्ड/प्रतिनिधि(मालंच नई सुबह),
एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार की रात 7 पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया है झरिया गोविंदपुर धनबाद धनसार पुटकी जोरापोखर व टुंडी पुलिस स्टेशन में ऑफिसर इंचार्ज की पोस्टिंग कर दी गई है, पुलिस इंस्पेक्टर सरायढेला थानेदार जितेंद्र कुमार को गोविंदपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है ,पुलिस लाइन में वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे पुलिस स्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता को धनबाद थाना प्रभारी की जिमेवारी दी गई है ,पुलिस लाइन से संतोष सिंह को झरिया थाना प्रभारी बनाया गया है ,जोरापोखर थाना प्रभारी राजू सिंह अब धनसर थाना प्रभारी होंगे ,सीसीआरसी पुलिस इंस्पेक्टर विनोद उरांव को जोड़ा पोखर थाना प्रभारी बनाया गया है ,साइबर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज रासबिहारी लाल को पुटकी थाना प्रभारी बनाया गया है ,साइबर पुलिस स्टेशन से अनिल कुजुर को थाना प्रभारी बनाया गया है , ट्रेनिंग में गए कुल 14 इंस्पेक्टर पुलिस इंडियन फोर्स की ट्रेनिंग में 2 अप्रैल से हजारीबाग झारखंड पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग में गए हैं, इनमें धनबाद सिंदरी झरिया धनसार,बैंक मोर पुटकी गोविंदपुर पुलिस स्टेशन बना ऑफिसर इंचार्ज का पोस्ट खाली हो गया है, चिरकुंडा थानेदार सुनील कुमार सिंह व गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद का ट्रेनिंग स्थगित कर दिया गया है हालांकि गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद सिंह का आदेश अभी तक जिला को नहीं मिल पाया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *