बगहा पश्चिमी/ चंपारण/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
बगहा नगर थाना के दीनदयाल नगर में गण्डक नदी घाट पर दियार जाने के क्रम में तड़के सुबह एक नाव हादसे के शिकार होकर डूब गई। जब सुबह के समय एक बांसफोड़ आपने सुअर को चराने गया था तो नाव हादसे के को देखकर जोर चिलाना शुरु कर दिया। आपको बता दें बृहस्पतिवार को नाव पर सवार 25 से 30 लोग सुबह तकरीबन 8:30 बजे जैसे ही बगहा से दियारा खेत देखने व मवेशियों के चारा लाने जाने के क्रम में नाव खुली जब बीच मझधार में पहुची ही थी कि पानी के तेज बहाव में अनियंत्रित होकर पलट गई वही प्रत्यक्षदर्शी भीम साह ने बताया कि नाव नदी के भंवर में फंस गई। जिसके बाद नदी में नाव समा गई। नाव के डूबने के साथ ही घाटों पर तैनात अन्य नाव चालक नदी में उतर कर लोगों की तलाश शुरू करते हुए रेस्क्यू चालू कर दिया। सूचना पर प्रशासनिक स्तर के आलाधिकारी मौजूद होकर लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस दौरान 5 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
मामले में जदयू किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष दयासंकर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बड़ी दुःखद है लेकिन यहां सरकारी नाव मुहैया नही होने के कारण आये दिन लोगो का दियरा क्षेत्र में खेती होने के कारण आनाजाना लगा रहता है लोग अपना खेत देखने व मवेशियों को चारा लाने जाते रहते है