मालंच नई सुबह

सच हार नही सकता

सीमांचल

नीतीश सरकार के विरुद्ध भाजयुमो 10 अगस्त को संपूर्ण प्रदेश में धिक्कार मार्च करेगी

नीतीश सरकार के विरुद्ध भाजयुमो 10 अगस्त को संपूर्ण प्रदेश में धिक्कार मार्च करेगी

फारबिसगंज प्रतिनिधि मालंच नई सुबह,
लूट हत्या बलात्कार की उपलब्धि वाली बिहार की छात्र युवा विरोधी नीतीश सरकार के विरुद्ध भाजयुमो 10 अगस्त को संपूर्ण प्रदेश में धिक्कार मार्च निकालकर महा गठबंधन सरकार का जन विरोधी चेहरा उजागर करेगी।
उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भाजयूमो जिला अध्यक्ष आकाश राजव जिला महामंत्री दीपक मंडल संग  यहाँ  अंहकारी चाचा भतीजा सरकार के कुशासन के एक वर्ष पूरा होने पर बिहार भाजयुमो द्वारा धिक्कार मार्च निकाले जाने के निर्णय की विस्तृत जानकारी प्रेस से साझा करते हुए कही। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार ने बताया कि बिहार के प्रत्येक जिला में यह मार्च महापुरुष के प्रतिमा स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाली जाएगी और नुक्कड़ सभा उपरांत जिलाधिकारी को मांगपत्र सौपने के साथ समाप्त होगी। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि आज बिहार में बहार है माफियाओं का राज है कुर्सी कुमार की सरकार की लगातार अपराधी और गुंडों की तरह बर्ताव कर रही 10 लाख सरकारी नोकरी की खोखले वादे को पूरा करने के बजाय छात्र युवाओं को निर्ममतापूर्वक लाठी बरसाई जा रही है दलित ,आदिवासी, महिलाओं पर लागतार अत्याचार और  दुराचार चरम पर है,तुष्टिकरण की नीति पर चलते हुए सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, मूल भूत समस्याओं यथा  बिजली पानी सड़क शिक्षा आदि के  समाधान की मांग पर उठी रही जनता की बुलंद आवाज को कुलचने के लिए गोली मारी जा रही है। अपहरण फिरौती डकैती बैंक लूट सरकार के कार्य योजना का हिस्सा बन गया है। भ्र्ष्टाचार के आकंठ डूबी कुशासन बाबू की सरकार मूक दर्शक बन लोकतंत्र को शर्मशार कर रही है। कहा कि मार्च के दौरान भाजयुमो बिहार केभविष्य पर कुठाराघात करने वाले इस नीतीश सरकार का पोल खोलेगी। वही जिला अध्यक्ष आकाश राज ने कहा कि धिक्कार मार्च की सफलता हेतु पूरे जिला में व्यपाक संपर्क चलाया जा रहा है। मौके पर भाजयुमो जिलामहामंत्री अमन राज,  जिला उपाध्यक्ष बुलबुल यादव, संदीप कुमार,जिला मंत्री उमेश राणा आदि अनेकों पदाधिकारी मौजूद थे।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *