चकिया/प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह) साहेबगंज रोड स्थित हेब्रोन मिशन स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को लेकर छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह का माहौल था। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने कोरे कागज पर रंग के माध्यम से प्रेरणादायक चित्र उकेर कर शिक्षक- शिक्षिका सहित अभिभावकोंI तथा दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय के निदेशक स्टैनली पिल्लई ने कहा 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। हिंदी भाषा हमारे देश की संस्कृति और संस्कार की प्रतिबिंब है। और बेहतर चित्रकला के लिए छात्र- छात्राओं की सराहना की।साथ ही बताया कि सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
यश राज, नवीन कुमार, विवेक सिंह, प्रिया, दिया, विधि,खुशी जायसवाल तथा द्वितीय स्थान पर वन्दरी कुमारी,शिया मोदी, आशियाना खातून सहित अन्य छात्र-छात्रा मौजूद थे