सुगौली नगर के एक सभागार में आयोजित हुआ इत्तेहाद व भाईचारा सम्मेलन
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:– बुधवार को सुगौली नगर के एक सभागार में आयोजित इत्तेहाद व भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद बिहार के लोगों ने अपनी विरासत को बचाते हुए लगातार अपनी समझ का शानदार परिचय दिया। वही भवन निर्माण विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि फिर से बिहार के अमन व भाईचारे को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ हद तक अन्य राज्यों में अशांति फैलाने में लोग सफल भी हुए है। लेकिन बिहार के लोगों की एकजुटता के आगे फेल साबित हो रहे हैं। वहीं सभा सम्बोधित को सम्बोधित करते हुए एमएलसी खालिद अनवर ने कहा की आज हम मुसलमानो को आपसी भाई चारगी ही हिंदुस्तान की खूबसूरती है। हमे इस माहौल को आपसी भाई चारगी को कायम कर एक मिशाल पैदा करना है। सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जुल्फिकार आफताब ने कहा कि सुगौली विधानसभा में परस्पर शांति और भाईचारा बना रहे इसके लिए यहां के लोग हमेशा से सजग रहे है। सभा मे मुख्य रूप से मो.अब्दुल्लाह,मो.जियाउल हक, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, मो.रेयाज रजा,हैदर अली,एकबाल छोटू,अजहर महमूद, सहित कई अन्य उपस्थित थे।