पूर्वी चंपारण /प्पूरतिनिधि(मालंच नई सुबह)र्वी चंपारण में 15 अगस्त 2021 आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर अध्यक्ष, गांधी संग्रहालय ,मोतिहारी -सह -जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा एनआईसी के माध्यम से सुषमा फिल्म द्वारा निर्मित “सत्याग्रह गाथा ” ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का लोकार्पण किया गया
28 मिनट के इस ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में चंपारण सत्याग्रह का संपूर्ण विवरण प्रस्तुत है ।यह फिल्म चंपारण सत्याग्रह के बारे में आम जन तक संदेश पहुंचाने में पूरी तरह से सक्षम है ।जिलाधिकारी ने कहा कि इस फिल्म को कला ,संस्कृति मंत्रालय को भेजा जाएगा ।पूर्वी चंपारण के पौराणिक, ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक व प्रशासनिक विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने का भी प्रस्ताव उन्होंने सुषमा फिल्म को दिया गया ।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त ,फिल्म निर्माता श्री पी के आजाद के साथ-साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।पूज्य महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह आंदोलन को पूर्ण रूप से इस फिल्म में दर्शाया गया है ।