शैक्षणिक उत्थान के लिए भारत भूषण आजाद को डॉ. कलाम युथ रत्न अवॉर्ड 2023 से नवाजा गया
मोतिहारी प्रतिनिधि मालंच नई सुबह:–डॉ. कलाम साहब की पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन द्वारा कलाम इंटरनेशनल यूथ कॉन्फ्रेंस 5.0 का आयोजन विश्व युवक केन्द्र दिल्ली में किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन का उद्घाटन दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब के पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन द्वारा 5वीं बार अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजीव गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी इटानगर अरुणाचल प्रदेश के उप कुलपति साकेत कुशवाहा मौजूद रहे। वही विशेष अतिथि के रूप में डॉ. अर्चना भट्टाचार्ज, गांधीवादी शुभ्रो रॉय, आप पार्टी बिहार के पूर्व अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, बॉलीवुड अभिनेता हीरो राजन कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के चेयरमैन मुन्ना कुमार और उनकी पूरी टीम ने देश विदेश से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में 28 राज्य और बिहार के 38 जिला और विदेश से आए विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सिकेन शेखर और जयंती सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। इस खास मौके पर भारत भूषण को यह सम्मान सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया है। भारत भूषण आजाद मोतिहारी प्रखंड के बतरौलिया निवासी किशोरी राम के सुपुत्र है।इसके पूर्व भी युवा समाजसेवी आजाद को कलाम यूथ विजनरी लीडरशिप अवॉर्ड 2022 शिक्षा योद्धा अवार्ड, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। कोरोना काल में लगातार दलित बस्ती में शैक्षणिक जागरूकता अभियान चलाने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।
इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण, रक्तदान, मानसिक रोगियों की सहायता, स्वच्छता हेतु जनजागरण, गर्मी में पशु-पक्षी को दाना पानी की व्यवस्था, स्लम बस्तियों में बच्चों को शिक्षा देना, पाठ्य एवं लेखन सामग्री भेंट करना, सड़क दुघर्टना में घायल मरीजों को चिकित्सा उपलब्ध कराना, आर्थिक विपन्न लोगों को विधिक सहायता देना, समझौता से विवाद निपटान सहित अन्य कार्यों से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को सहायता मिलती रहती है। भारत भूषण आजाद के इस उपलब्धि पर अंबेडकर जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार, संयोजक डीएन ठाकुर डॉ कामेश्वर प्रसाद, शिक्षक शिव शंकर यादव सहित अन्य उनके सहयोगियों ने शुभकामनाएं दी है।