सीतामढ़ी प्रतिनिधि (मालंच नई सुबह)
शराब माफिया के खिलाफ थाने में सूचना देने पर शराब माफियाओं ने सूचक के घर पर हमला कर फायरिंग कर दिया।
मामला जिले के बैरगनिया प्रखंड के मसहा आलम गांव में शराब तस्करो के घर छापेमारी से बौखलाए शराब तस्करों ने सूचना देने वाले के घर पर गोलियां चलाई और मारपीट की इस घटना में एक युवती समेत चार लोग घायल हुए हैं। हालांकि फायरिंग में गोली किसी को नहीं लगी। मारपीट से घायल हुए सभी जख्मी को बैरगनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जख्मियों की पहचान मसहा आलम गांव के वार्ड 3 निवासी राम सोगार्थ राय एवं उनके पुत्र सत्येंद्र कुमार, पुत्री मंजू कुमारी व एक अन्य के रूप में हुई है। वहीं जख्मियों ने इसके पीछे स्थानीय निवासी सरोज राय, सुरेंद्र राय, सुभाष राय व अन्य लोगों को आरोपित किया है।