विद्रोह मार्च
मोतिहारी/प्रतिनिधि(मालंछ नई सुबह) बिहार में चल रहे नितीश कुमार और तेजस्वी यादव की गठबंधन सरकार पर बीजेपी खासे नाराज है और बार बार सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है । पिछले दिनों शिक्षको पर लाठी चार्ज और फिर बीजेपी पर हुए लाठी चार्ज का दर्द अभी दबा नहीं है इसी लिए मोतिहारीं में आज बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा सरकार के खिलाफ धिक्कार मार्च निकाला गया ।
इस विरोध मार्च को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता और पार्टी के नेता हाथ में झंडा लिए शहर के सड़को पर निकल विरोध जताया ।
बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बब्लू पासवान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश स्थाना , विधायक सुनील मणि तिवारी , डिप्युटी मेयर लालबाबू गुप्ता ,महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह सहित कार्यकर्ताओ ने इस विरोध में भाग लिया ।
बीजेपी नेताओं ने मोतिहारी के चरखा पार्क के शौर्य स्तंभ तक धिक्कार मार्च निकाला जिसमे सरकार विरोधी नारेबाजी किया गया ।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी सरकार की कानून व्यवस्था की असलियत और उनके शासन की निरंकुश पुलिस व्यवस्था के कारनामों को राज्य की जनता अच्छे से जान गई है। यह बिहार के लिए शर्म की बात है।
इस लिए बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है जिसे राज्यपाल को सौंपा जाएगा । जिसमें 25 लाख से अधिक युवाओं ने अपना हस्ताक्षर कर इस अभियान के सहभागी बने हैं।